Use of No Longer and Having

Use No Longer and Having


NO LONGER


यह एप्लीकेशन अब प्रयोग में नहीं है/
This application is no longer in use .

यह रेलवे स्टेशन अब प्रयोग में नहीं है/
This railway station is no longer in use.

यह कंप्यूटर प्रयोग में नहीं है/
This computer is no longer in use.

मेरा मित्र अब एक गरीब आदमी नहीं है
My friend is no longer a poor man.

{Sub+is/am/are+no longer+other words}

अब आप गणित में कमजोर नहीं हैं क्योंकि आप बहुत अभ्यास कर चुके हो
You are no longer weak in maths Because you
have practised a lot.

रोहन अब मेरा मित्र नहीं है/
Rohan is no longer my friend.

रिया अब मंदिर नहीं जाती है/
Riya no longer goes Temple.

यह पेड़ फल नहीं देता है/
This tree no longer bears fruit.

HAVING


नेहा अपनी लाइफ में इतना अच्छा पति पाकर बहुत भाग्यशाली है/
Neha is very lucky having such a nice husband
in her life.

मैं बहुत भाग्यशाली हूं तुम्हें अपनी जिंदगी में पाकर/
I am very fortunate having you in my life.

मैं इतना आज्ञाकारी पुत्र पाकर बहुत खुश हूं/
I am so much happy having such an obedient
son.

बच्चे अब क्लास में शोर नहीं मचाते हैं /
Children no longer make a noise in the
classroom.

मैं अब सुबह लेट नहीं उठता हूं/
I no longer wake up late in the morning.

मेरे पिताजी अब घुटनों के दर्द की वजह से वॉक पर नहीं जाते हैं/
My father no longer goes for walking because
of knee pain.

मैं तुम्हें अब बर्दाश्त नहीं कर सकता/
I can no longer tolerate you.

इतनी प्यारी फैमिली पाकर मैं बहुत भाग्यशाली हूं/
I am very lucky having such a lovely family.


Having(किए हुए)


क्रिकेट खेले हुए 6 महीने हो गए/
It has been six months having played cricket.

तुम्हें देखे हुए 1 साल हो गया/)
It has been a year having seen you

तुमसे मिले हुए 4 साल हो गए/
It has been 4 years having met you.

इंग्लिश बोले हुए सालों हो गए/
It has been years having spoken English.

तुम अब कहां हो? तुमसे मिले हुए लंबा समय हो गया/
Where are you now? it has been a long
having met you.